पटना. पीएमसीएच में हड्डी विभाग के जिम्मेदार डॉक्टरों की एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है. ऑपरेशन के अभाव में एक मरीज की शनिवार की देर रात मौत हो गयी है.
मरीज का नाम 42 वर्षीय देवेंद्र राय है जो मोतिहारी जिले के खुर्द का रहने वाला है. परिजनों के मुताबिक नवंबर महीने में ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
परिजनों ने 28 नवंबर 2020 को पीएमसीएच इलाज को लेकर आये, जहां हड्डी रोग विभाग के अंतर्गत भर्ती कराया था. उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी, जिसके लिए उनका ऑपरेशन होना था.
पीएमसीएच में ऑर्थो इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर एक पर भर्ती देवेंद्र के बेटे रामप्रवेश व मंजू देवी ने बताया कि वह पिछले 65 दिन से अपने पिता का इलाज करा रहा था. पिता के गर्दन के पास हड्डी टूट गयी थी, जिसका ऑपरेशन होना था.
डॉक्टरों ने 14 बार ऑपरेशन का डेट दिया और 4 बार ओटी से बाहर निकाला गया. इलाज में करीब दो लाख रुपये खर्च हो गये. सर्जरी के इंतजार में मौत हो गयी.
अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि अस्पताल में सर्जरी सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन हड्डी विभाग में मरीज का ऑपरेशन क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
Posted by Ashish Jha