20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरना कोड के लिए पांच राज्यों में प्रदर्शन, झारखंड में इन जगहों पर रोकी गयी ट्रेनें

सरना कोड के लिए पांच राज्यों में प्रदर्शन

Ranchi news, sarna code news रांची : केंद्र सरकार से सरना कोड देने की मांग पर आदिवासी सेंगेल अभियान, केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (सत्यनारायण लकड़ा गुट) ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और असम में कई जगहोें पर सांकेतिक रूप से रेल-रोड चक्का जाम किया. झारखंड के किता स्टेशन में मालगाड़ी रोकी गयी.

वहीं देरुवां स्टेशन (चक्रधरपुर व मनोहरपुर के बीच) व जामताड़ा के काशीटांड़ स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोका गया. पांच राज्यों के कुल 13 स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी गयी. प्रदर्शनकारियों ने 39 स्थानों पर सड़क जाम की.

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा है कि झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व ओड़िशा में यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. असम में जाम में शामिल आदिवासी पुरुषों व महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि मार्च में सरना धर्म कोड के लिए आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने सरना धर्म काेड के मामले में भाजपा को पहले, झामुमाे को दूसरे और सरना समिति आदि के नाम पर चलनेवाले वैसे सामाजिक संगठनों को तीसरे नंबर का शत्रु बताया है, जो वृहद एकता और जन आंदोलन में साथ नहीं देते.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें