हावड़ा (आनंद कुमार सिंह) : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के किसानों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. साथ ही बंगाल को रक्तरंजित करने और घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य भतीजा को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना है.
हावड़ा के डुमुरजोला में आयोजित भाजपा के योगदान मेला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बंगाल के किसानों को बेवकूफ बना रही हैं. कहा कि चुनाव के पहले अब जाकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ना चाहती हैं.
श्री शाह ने कहा कि उन्होंने चिट्ठी तो लिख दी, लेकिन यह भूल गयीं कि सिर्फ चिट्ठी लिखने से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये नहीं मिलेंगे. इसके लिए किसानों की पूरी सूची भेजनी होती है. किसानों का बैंक अकाउंट नंबर भेजना होता है. इसे नोडल ऑफिसर के जरिये भेजना पड़ता है, जिसके बाद केंद्र सरकार किसानों के खाते में तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये डालती है.
श्री शाह ने कहा कि जब तक पूरी डिटेल ममता बनर्जी की सरकार नहीं भेजेंगी, प्रधानमंत्री किसानों को पैसा भेजना चाहें, तो कैसे भेजेंगे? ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाल के लोगों को धोखा दिया है. बंगाल की जनता यह जालसाजी समझ चुकी है. श्री शाह ने कहा कि 10 वर्ष पहले ममता बनर्जी ने परिवर्तन का नारा दिया था. 10 वर्षों में उन्होंने क्या किया?
श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष का नारा दिया था. लेकिन आज तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टीकरण में उस नारे को भुला दिया गया है. कम्युनिस्ट जहां राज्य को छोड़कर गये थे, उससे भी पीछे उन्होंने राज्य को धकेल दिया है. श्री शाह ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर बह रही है. बंगाल से तृणमूल सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी केंद्र की सुविधाओं को राज्य के लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही हैं. केवल इसलिए कि योजनाएं नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुरू की है. लेकिन, बंगाल की आम जनता ने ममता बनर्जी का क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि अब बंगाल के लोगों को अधिक चिंता नहीं करनी होगी. भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में बंगाल के सभी लोगों को आयुष्मान भारत की योजना का लाभ मिले, इसका फैसला लिया जायेगा.
श्री शाह ने कहा कि दीदी इसे रोक नहीं सकेंगी. बंगाल में रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और घुसपैठ पर रोकथाम सुनिश्चित की जायेगी. श्री शाह ने कहा कि यहां (बंगाल में) केवल भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के एजेंडे पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द बंगाल आयेंगे. बंगाल में सोनार बांग्ला बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. ज्ञात हो कि बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव अप्रैल-मई में होने वाला है.
Posted By : Mithilesh Jha