13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता बनने पर पिटाई तो बेटी के लिए बेची जमीन, आज भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन का नाम ही काफी है…

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Bhojpuri Film Mera Bharat Mahan) की शूटिंग जारी है. फिल्म की शूटिंग पर पथराव की खबरें भी सामने आई. फिल्म में बीजेपी सांसद और सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) लीड एक्टर की भूमिका में हैं

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Bhojpuri Film Mera Bharat Mahan) की शूटिंग जारी है. फिल्म की शूटिंग पर पथराव की खबरें भी सामने आई. फिल्म में बीजेपी सांसद और सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) लीड एक्टर की भूमिका में हैं. रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर लोकेशन की फोटोज और वीडियोज से शूटिंग की जानकारी दी. इन सबके बीच सवाल रवि किशन के करियर से जुड़ा है. आपको पता है भोजपुरी फिल्मों, बॉलीवुड के चहेते एक्टर और राजनेता रवि किशन की जर्नी कैसी रही है? चलिए आपको रवि किशन की फिल्म सरीखी जर्नी के बारे में बताते हैं.

Also Read: UP में ऐसे बनेगी फिल्म सिटी? रवि किशन, पवन सिंह स्टारर फिल्म की शूटिंग पर पथराव, एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य घायल
रवि किशन और जिंदगी के सबक

बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों में रवि किशन का नाम काफी है. ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ डायलॉग फेम रवि किशन ने जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. हर दिन काम मांगने निकलते थे और खाली हाथ और खाली पेट नींद नसीब होती थी. रवि किशन ने हार मान ली थी. लेकिन, पिता का हौसला और सबक साथ रहा. पिता के सपोर्ट ने रवि किशन को आगे चलकर सुपरस्टार बनने का रास्ता दिखाया.

बेटी को घर लाने के लिए बेची जमीन

रवि किशन को करीब से जानने वालों के मुताबिक वो एक बेहतर कलाकार और इंसान हैं. हमेशा चेहरे पर हंसी रखने वाले रवि किशन ने वो दौर भी देखा था जब बेटी के जन्म के बाद इतने पैसे नहीं थे कि पत्नी-बेटी को अस्पताल से घर ला सकें. रवि किशन ने ब्याज पर रुपए लिए और खेत भी गिरवी रख दिया. बेटी का आना रवि किशन की जिंदगी में बदलाव लेकर आया था. वो करियर में आगे बढ़ने लगे थे.

Also Read: मोनालिसा की तसवीरों को देख आप भी कह उठेंगे- हमने कलेजा रख दिया चाकू की नोक पर…
बचपन में सीता बनने पर हुई पिटाई

रवि किशन फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और मंझे कलाकार हैं. कई इंटरव्यू में रवि किशन मान चुके हैं कि बचपन में सीता बनने के कारण उनकी पिटाई होती थी. बचपन से ही एक्टिंग पसंद करने वाले रवि किशन ने छोटी उम्र में घर छोड़ने का फैसला लिया था. साल 2003 में उन्हें पहली भोजपुरी फिल्म मिली. आज रवि किशन का नाम ही उनकी पहचान है. रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. छोटे पर्दे पर भी उनका जलवा दिख चुका है. वो लोकप्रिय राजनेता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें