नयी दिल्ली : इस्त्राइली दूतावास पर धमाके के बाद सिंघु और टिकरी बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गयी है और प्रदर्शन स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. धरनास्थल पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आसपास के इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त पुलिस को बॉर्डर पर नजर रखने और हर दो घंटे पर हालात के बारे में आला अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सिंघु बॉर्डर के हालात को देखते हुए वहां अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों को तैनात कर दिया गया है. वहां पहले से पांच कंपनियां तैनात थी.
प्रदर्शनस्थल से साढ़े तीन किलोमीटर तक पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बना दिया है. बेरीकेड लगाकर रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हरियाणा की ओर से आने वाले किसी भी शख्स की पूरी जांच पड़ताल के बाद दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
इसी तरह, टिकरी बॉर्डर पर भी अर्द्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई है. वहां अर्द्धसैनिक बल की 8 अतिरिक्त कंपनियां तैनात किया गया है. आला अधिकारी हालात पर पूरी तरह से नजर रख रहे हैं. बीच-बीच में ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाके के हालात पर नजर रखी जा रही है.
Posted By : Rajneesh Anand