16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में कल से 100% कैपिसिटी के साथ खुलेंगे Cinema Halls, हॉल में फिल्में देखने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Cinema Halls Opnening : अगर आपको सिनेमा हॉल की बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखना पंसद है तो अपके लिए आज अच्छी खबर आयी है. एक फरवरी यानि कल से देश के सभी सिनेमा हॉल अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल जायेंगे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने इस बात की जानकारी दी.

Cinema Halls Opnening : अगर आपको सिनेमा हॉल की बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखना पंसद है तो अपके लिए आज अच्छी खबर आयी है. एक फरवरी यानि कल से देश के सभी सिनेमा हॉल अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल जायेंगे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने इस बात की जानकारी दी. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि फरवरी में सिनेमा हॉल 100% कैपेसिटी से खुल सकते हैं और हम ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि सिनेमा हॉल 100% कैपेसिटी के साथ खुलने के बाद कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. उन्होंने जनकारी देते हुए कहा कि दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो. साथ ही सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं प्रकाश जावड़ेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने ने रविवार को कहा कि OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है. OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अख़बार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी और सरकार जल्द ही उनके कामकाज के बारे में दिशानिर्देशों की घोषणा करेगी.

Also Read: Budget 2021-22: बजट में रोजगार बढ़ाने वाले इन 3 अहम सेक्टरों में खर्च बढ़ाने पर हो सकता है फोकस, जानिए क्या हैं इससे उम्मीदें

बता दें कि सिनेमा हॉल में फिल्में देखने के लिए कोरोना नियमों का भी पालन करना होगा. सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सिनेमाहॉल के प्रवेश करने वाले और बाहर निकालने वाले हर द्वार पर लोगों के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य है. सिनेमा हॉल में थूकना सख्त वर्जित होगा. मामलू हो कि पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ देश के सभी सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति थी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें