Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: सैयद मुश्ताक अली टी-20 का फाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा. तमिलनाडु की टीम का सामना आज शाम सात बजे बड़ौदा की टीम से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा. एक तरफ जहां दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी है तो वहीं दूसरी तरफ केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
Set your reminder! ⌚️
The @Paytm #SyedMushtaqAliT20 #Final is upon us! 👏👏
Get ready for the #TNvBDA summit clash. 😎😎 pic.twitter.com/kbWXxwXcaF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2021
केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा ने कई एकतरफा मैच जीते. इसके अलावा हरियाणा को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराया, जिसमें विष्णु सोलंकी ने आखिरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलायी थी. वहीं इस टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन अपेन स्टार खिलाड़ियों के बिना किया है. उसके शीर्ष बल्लेबाज दीपक हुड्डा कप्तान क्रुणाल पांड्या से मतभेदों के कारण टीम छोड़कर चले गये थे. बाद में अपने पिता के निधन के कारण क्रुणाल को भी जाना पड़ा.
वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. ग्रुप चरण से अब तक उसने कई बड़ी जीत दर्ज की है और टीम में कोई परेशानी नजर नहीं आयी. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु की टीम संकट में थी, तो उसके खिलाड़ी शाहरूख खान की शानदार बल्लेबाजी और बाबा अपराजित ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी. दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है.