14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: झारखंड एवं ओड़िशा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी में चलायेगा 16 नयी ट्रेनें

IRCTC/Indian Railway News: यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी महीने से 16 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें हावड़ा-भद्रक, गोमो-चक्रधरपुर, खड़गपुर-टाटानगर, चक्रधरपुर-राउरकेला, राउरकेला-झारसुगुड़ा, टाटानगर-चक्रधरपुर, टाटानगर-बारबिल व बीरमित्रपुर-बरसुआ के बीच चलेंगी.

IRCTC/Indian Railway News: कोलकाता (जे कुंदन) : यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी महीने से 16 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें हावड़ा-भद्रक, गोमो-चक्रधरपुर, खड़गपुर-टाटानगर, चक्रधरपुर-राउरकेला, राउरकेला-झारसुगुड़ा, टाटानगर-चक्रधरपुर, टाटानगर-बारबिल व बीरमित्रपुर-बरसुआ के बीच चलेंगी.

एक फरवरी से 08003 हावड़ा-भद्रक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रतिदिन शाम 3.40 बजे बजे खुलेगी और उसी रात 10.35 बजे भद्रक पहुंचेगी. वापसी में दो फरवरी से 08004, भद्रक-हावड़ा स्पेशल भद्रक से प्रतिदिन सुबह 4.50 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

दो फरवरी से 08005 गोमो-चक्रधरपुर स्पेशल गोमो से रोजाना शाम 3.15 बजे खुलेगी और उसी रात 10.30 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 08006 चक्रधरपुर-गोमो स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और उसी दोपहर एक बजे गोमो पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC-Indian Railway News: फरवरी में 32 नयी ट्रेनें शुरू करेगा पूर्व रेलवे, जानें, रूट और टाइम-टेबल

दो फरवरी से ही 68005 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल खड़गपुर से प्रतिदिन शाम 3.25 बजे खुलेगी और शाम 6.25 में टाटानगर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68006 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन टाटानगर से सुबह 8.50 में खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.

दो फरवरी से 68025 चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह 6.25 बजे खुलेगी और राउरकेला सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68026 राउरकेला-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल रोजाना शाम 4.15 बजे राउरकेला से खुलेगी और शाम 6.25 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी.

दो फरवरी से 68029 राउरकेला-झारसुगुडा पैसेंजर स्पेशल रोजाना राउरकेला से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 4.25 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68030 झारसुगुड़ा-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन झारसुगुड़ा से सुबह नौ बजे खुलेगी और सुबह 10.48 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: मुंबई और यशवंतपुर के लिए झारखंड से चलेंगी 3 नयी ट्रेनें, ये है टाइम टेबल और रूट चार्ट

दो फरवरी से 68009 टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल टाटानगर से रोजाना शाम सात बजे खुलेगी और उसी रात 8.15 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68010 चक्रधरपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह छह बजे खुलेगी और 7.25 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

एक फरवरी से 58103 टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर स्पेशल टाटानगर से रोजाना शाम 5.15 बजे खुलेगी और उसी रात 9.30 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 58104 बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल रोजाना सुबह छह बजे बड़बिल से खुलकर उसी दिन सुबह 10.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

एक फरवरी से बीरमित्रपुर-बरसुआ पैसेंजर स्पेशल बीरमित्रपुर से रोजाना सुबह 7.15 बजे खुलेगी और 10.30 बजे बरसुआ पहुंचेगी. वापसी में, एक फरवरी से 58152 बरसुआ-बीरमित्रपुर पैसेंजर स्पेशल बरसुआ से प्रतिदिन दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 5.50 बजे बीरमित्रपुर पहुंचेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें