26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Embassy Bomb Blast : क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है टेलीग्राम अकाउंट की जांच, जिसमें जैश-उल-हिंद ने ली थी विस्फोट की जिम्मेदारी

Israel Embassy Bomb Blast, Delhi Police Crime Branch, Telegram account, Jaish-Ul-Hind, Israel Embassy explosion दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट मामूली आईईडी विस्फोट मामले ही जांच में दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम जुट गयी है. क्राइम ब्रांच की साइबर सेल उस टेलीग्राम अकाउंट की जांच कर रही है, जिसमें से वायरल स्क्रीनशॉट भेजा गया था. जिसमें दावा किया गया था कि जैश-उल-हिंद नाम की संस्था ने इजरायल दूतावास के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

Israel Embassy Bomb Blast : दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट मामूली आईईडी विस्फोट मामले ही जांच में दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम जुट गयी है. क्राइम ब्रांच की साइबर सेल उस टेलीग्राम अकाउंट की जांच कर रही है, जिसमें से वायरल स्क्रीनशॉट भेजा गया था. जिसमें दावा किया गया था कि जैश-उल-हिंद (Jaish-Ul-Hind) नाम की संस्था ने इजरायल दूतावास के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

वहीं दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इजराइली दूतावास के निकट हुए कम तीव्रता के विस्फोट के संबंध में ईरान के नागरिकों समेत कुछ लोगों से पूछताछ कर रहा है. एनएसजी के राष्ट्रीय बम डाटा केन्द्र (एनबीडीसी) की एक टीम ने धमाके के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया.

विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है. इसके अलावा वहां से एक आधा जला हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. साथ ही वहां से बैट्री भी बरामद किये गये हैं. सभी बरामद सामानों की जांच की जा रही है. घटनास्थल से बरामद हुए विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले बाल बेयरिंग के हिस्से जमीन पर बिखरे पड़े मिले और विस्फोट का असर स्थल के 20 से 25 मीटर के दायरे में महसूस किया गया.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था. जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ एवं जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

Also Read: Delhi Bomb Blast : धमाके की जगह से मिले जले हुए कपड़े, ईरानी नागरिकों से हो रही है पूछताछ

मालमू हो विस्फोट उस समय समय हुआ था, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें