21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

87 साल में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी, BCCI की नजर विजय हजारे टूर्नामेंट के आयोजन पर

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 87 साल में पहली बार अपने प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं करेगा, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जायेगी क्योंकि प्रदेश ईकाइयां इसका आयोजन चाहती हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रदेश इकाइयों के लिखे अपने पत्र में इस बात की जानकारी दी है. यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लिया गया है.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 87 साल में पहली बार अपने प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं करेगा, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जायेगी क्योंकि प्रदेश ईकाइयां इसका आयोजन चाहती हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रदेश इकाइयों के लिखे अपने पत्र में इस बात की जानकारी दी है. यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लिया गया है.

बीसीसीआई पहली बार अंडर-19 राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी और महिला राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट का भी आयोजन करेगा. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव शाह रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराना चाहते थे क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को अधिकतम मैच फीस (प्रति मैच करीब डेढ़ लाख रुपये) मिलती है, लेकिन कोरोना महामारी के बीच दो चरण में इसके आयोजन के लिए दो महीने का बायो बबल बनाना संभव नहीं था.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्र में लिखा कि मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हम सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी और अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॅाफी का आयोजन कर रहे हैं. घरेलू सत्र 2020-21 को लेकर आपका फीडबैक मिलने के बाद यह फैसला लिया गया. शाह ने यह भी बताया कि कोरोना काल में घरेलू कैलेंडर तैयार करना कितना मुश्किल था.

Also Read: PAK vs SA Test Match: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट मैच

जय शाह ने कहा कि हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं और सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखकर क्रिकेट कैलेंडर तैयार करना काफी कठिन था. बीसीसीआई ने अपनी एजीएम में तय किया था कि सत्र छोटा होने पर खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति की जायेगी. समझा जाता है कि बोर्ड इस दिशा में कोई उपाय करेगा ताकि घरेलू क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति पर असर नहीं पड़े. शाह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन के लिए प्रदेश ईकाइयों को धन्यवाद भी दिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें