नयी दिल्ली : इजराइली दूतावास विस्फोट स्थल के एक सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी से बड़ी साजिश की आशंका जतायी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दूतावास के पास एक कैब से दो लोगों के उतरने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट में इनकी भूमिका है या नहीं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कैब चालक से संपर्क कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत पर पूरा भरोसा जताया है.
#WATCH | Delhi Police Special Cell team outside Israel Embassy in New Delhi where a low-intensity explosion took place yesterday. pic.twitter.com/mmpNbhDkV4
— ANI (@ANI) January 30, 2021
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को घटना की सूचना दी गयी. उन्होंने भारत पर पूरा भरोसा जताया है. साथ ही भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री तक संदेश पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इजरायल को ‘पूरा विश्वास है कि भारतीय अधिकारी घटना की जांच के साथ-साथ इजरायलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
बताया जाता है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. अगर आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाता, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था. आशंका जतायी जा रही है कि विस्फोट बड़ी साजिश को अंजाम देने के पहले का परीक्षण हो सकता है. पुलिस को विस्फोट स्थल से एक लिफाफा मिला है. इस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है.
दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल विस्फोट की जांच कर रही है.
घटना के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली समकक्ष गाबी अश्केनाजी से फोन पर बात की. साथ ही इजराइल के राजयनिकों और अन्य कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत घटना को गंभीर है. दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
इधर, रॉन माल्का ने कहा है कि आज 29 जनवरी, 2021 को शाम लगभग पांच बजे, नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ था. किसी को चोट नहीं आयी, और हमारे सभी कर्मचारी घर पर सुरक्षित हैं. हम हमले के पीछे अपराधियों और मकसद का पता लगाने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.
Today, January 29, 2021, at around 5 pm IST, there was an explosion outside the Israeli embassy in New Delhi. There were no injuries, and all of our staff are safe at home. We are working with Indian authorities to find the perpetrators and the motive behind this attack. pic.twitter.com/mSoxjjXf9R
— Ron Malka 🇮🇱 (@DrRonMalka) January 29, 2021
साथ ही कहा कि घटना की भारत में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है, जो संबंधित इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं. दोनों पक्षों के अधिकारी जांच में सहयोग कर रहे हैं. हम आगे भी अपडेट होते रहेंगे. यह घटना देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर हुई.