Delhi Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास (Blast Near Israel Embassy) के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. सिर्फ कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुईं. शुक्रवार शाम हुए धमाके के पीछे के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा यह धमाका पैनिक फैलाने के लिए हुआ था.
We're working with Indian authorities to find perpetrators & motive behind this attack. The incident happened on the 29th anniversary of establishment of diplomatic relations between the countries: Ambassador of Israel to India Ron Malka on explosion near Israel Embassy in Delhi https://t.co/BFL2jgDB4s pic.twitter.com/mZFCgHJgO1
— ANI (@ANI) January 29, 2021
वहीं विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इज़राइल दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था, साथ में यह भी कहा जा रहा है कि यह विस्फोट किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. वहीं मुंबई पुलिस भी इस घटना के बाद हाई अलर्ट पर है और पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट है.
Also Read: Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक फोरेंसिक टीम के अनुसार धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं, जिससे साइट पर एक छोटी सी गढ्ढा हो गया है, वहीं अगर आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाता तो इसका असर ज्यादा होता. वहीं घटनास्थल से जो लिफाफा मिला था वह विस्फोट स्थल से लगभग 12 गज की दूरी पर पाया गया था. बता दें यह विस्फोट विजय चौक से ज्यादा दूर नहीं हुआ, जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआइपी ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के दौरान उपस्थित थे.
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विश्वास जताया कि भारत अपने यहां रह रहे इस्राइल के सभी लोगों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी अपने इस्राइली समकक्ष मीर बेन शब्बात से बात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस्राइल के विदेश मंत्री गाबी अशकेनजी से फोन पर इस मसले पर चर्चा की और उन्हें राजनयिकों को पूरी सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया. वहीं गृह मंत्री ने पुलिस को जांच के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और षड्यंत्रकारियों को ढूंढ़ निकालने का निर्देश दिया है.