Amit Shah in West Bengal Today: हावड़ा (जे कुंदन) : रविवार को डुमुरजोला स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दोपहर का भोजन करने बेलूड़ जायेंगे. लेकिन, इस बार किसी दलित परिवार के घर नहीं, बल्कि ब्राह्मण परिवार के घर भोजन करेंगे. जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को अमित शाह बेलूड़ के लाला बाबू शायर रोड इलाके के रहने वाले अमर मुखर्जी के घर खाना खायेंगे.
श्री मुखर्जी एक जूट मिल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. श्री शाह के लिए शाकाहारी भोजन पकाया जायेगा. इसका जिम्मा श्री मुखर्जी की पत्नी शेफाली मुखर्जी व उनकी दो पुत्रवधु पर है. श्री मुखर्जी ने बताया कि निश्चित तौर पर यह मेरे पूरे परिवार के लिए गौरव भरा पल होगा कि देश के गृह मंत्री खाना खाने के लिए हमारे घर आ रहे हैं. हम सभी को उनके आने का बेसब्री से इंतजार है.
श्री मुखर्जी के बेटे असीम मुखर्जी ने बताया कि गृह मंत्री के लिए विशेष तौर पर खीर व पीठा बनाया जायेगा. चूंकि वह शाकाहारी हैं, इसलिए शाकाहारी व्यंजन ही बनाये जायेंगे. गृहवधु सोमा मुखर्जी ने कहा कि श्री शाह के लिए चावल, दाल, पकौड़ी व दो-तीन तरह की सब्जियां होंगी. चूंकि यह मौसम पीठा का है, इसलिए गृहमंत्री को पीठे के साथ खीर भी परोसी जायेगी.
Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: राजीव बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता भी छोड़ी, ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
गृह मंत्री के बेलूड़ आने की खबर मिलते ही सिटी पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. ज्ञात हो कि गृह मंत्री दो दिन के दौरे पर आज पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. शनिवार से उनकी यात्रा का आगाज होगा. इस दौरान वह कई राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha