18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के मुनीडीह कोल वाशरी का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कोयला सचिव और कोल इंडिया चेयरमैन, बोले- देश की जरूरत है कोकिंग कोल

Jharkhand News, Dhanbad News : केंद्रीय कोयला एवं खनन सचिव अनिल कुमार जैन और कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को WJ Area मुनीडीह और मुनीडीह कोल वाशरी का जायजा लिया. साथ में BCCL CMD गोपाल सिंह सहित के आला अधिकारियों ने मोनो रेल के माध्यम से 15 नंबर सीम ( इंक्लाइन ) के कार्य स्थल पर पहुंच कर तकनीकी संसाधनों एवं कार्य प्रगति का जायजा लिया.

Jharkhand News, Dhanbad News, पुटकी (संजय रवानी) : केंद्रीय कोयला एवं खनन सचिव अनिल कुमार जैन और कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को WJ Area मुनीडीह और मुनीडीह कोल वाशरी का जायजा लिया. साथ में BCCL CMD गोपाल सिंह सहित के आला अधिकारियों ने मोनो रेल के माध्यम से 15 नंबर सीम ( इंक्लाइन ) के कार्य स्थल पर पहुंच कर तकनीकी संसाधनों एवं कार्य प्रगति का जायजा लिया.

इससे पहले अधिकारियों का स्वागत मुनीडीह जीएम जेएस महापात्रा ने किया. इसके बाद श्री जैन के साथ अधिकारियों का दल मुनीडीह कोल वाशरी पहुंच कर कार्यों का निरीक्षण करते हुए वाशरी अधिकारियों से अध्यतन जानकारी हासिल की. मुनीडीह कोल वाशरी में कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खनन सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोकिंग कोल देश की आवश्यकता है. मुनीडीह एक बेहतरीन कोयले का हब है. मुनीडीह में नयी माइन्स का निरीक्षण किया और यहां की टीम का मनोबल को बढ़ाया.

Also Read: Death News : झारखंड के धनबाद में ईंट भट्ठे पर तीन मजदूरों की मौत, जांच कर रही पुलिस

वहीं, मुनीडीह में नये कोल वाशरी के निर्माण के सवाल पर कहा कि पहले हुए टेंडर को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही नया टेंडर निकाला जायेगा. श्री जैन ने कहा करीब 462 करोड़ की लागत से नये वाशरी के निर्माण के पश्चात 2.6 मिलियन तक कोयला वाश किया जा सकेगा. नवरत्न कंपनी घोषित BCCL के कर्मियों को पिछले 2 महीने से वेतन भुगतान में काफी विलंब के संबंध में सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा वर्ष 2021 में ही कंपनी अपनी पूर्व की स्थिति में आ जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें