कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर के घर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने शुक्रवार को छापामारी की. सीबीआइ के अफसरों ने उनके घर में कई कागजात की जांच की. बताया जा रहा है कि राज्य में कई चिट फंड घोटालों की जांच के तार सीबीआइ की इस कार्रवाई से जुड़े हैं.
हालांकि, न तो सीबीआइ ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान दिया है, न ही पीसी सरकार जूनियर के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी दी है. इस बीच, पुख्ता खबर है कि पीसी सरकार जूनियर के मुकुंदपुर स्थित आवास पर सीबीआइ ने तलाशी अभियान चलाया.
बांग्ला समाचार माध्यमों ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि चिट फंड घोटालों की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने 4 जगह तलाशी अभियान चलाया. इसमें एक मकान पीसी सरकार जूनियर का भी था. बताया जा रहा है कि टावर ग्रुप के साथ एक रेस्तरां को लेकर पीसी सरकार जूनियर ने एक बिजनेस डील की थी.
Also Read: रोजवैली चिटफंड मामला: गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
डील के समय पीसी सरकार ने टावर ग्रुप से कुछ रुपये लिये थे. ग्रुप के साथ हुए डील के अलावा भी किसी तरह से पीसी सरकार जूनियर ने कंपनी से पैसे लिये थे या नहीं, इस बारे में सीबीआइ जानकारी हासिल करना चाहती है. सूत्र बता रहे हैं कि इस संबंध में पीसी सरकार जूनियर के परिवार के सदस्य मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 11 बजे से पीसी सरकार जूनियर के मुकुंदपुर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चल रहा है. सीबीआइ पता करने में जुटी है कि टावर ग्रुप के साथ सरकार ने क्या करार किया था. ज्ञात हो कि बंगाल में सारधा, रोजवैली समेत कई चिट फंड घोटाले हुए हैं, जिससे बड़े-बड़े लोगों के तार जुड़े हैं.
Also Read: Sardha Chit Fund Scam News: देबजानी मुखर्जी को कलकत्ता हाइकोर्ट का निर्देश, सीबीआइ अधिकारियों के साथ सहयोग करें
सभी घोटालों की कई केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं. बंगाल में चिट फंड घोटालों की जांच करने वाली एजेंसियों में सीबीआइ के अलावा इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट एवं अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं. टावर ग्रुप के मामले में भी जांच की जा रही है.
Posted By : Mithilesh Jha