Indian Railway News: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आयी है. कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन में बंद पड़े मुंबई के लोक ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 1 फरवरी से आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने जा रही है. महाराष्ट्र के मु्ख्यमंत्री उद्दव ठाकरे की ऑफिस की ओर कहा गया कि 1 फरवरी से आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन को सोमवार से शुरू किया जायेगा.
बता दें कि पिछले 9 महीने से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा बंद पड़ी थी. महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर 1 फरवरी से आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे प्रशासन से मांग की है आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन की सेवा शुरू की जाये और साथ ही यह भी कहा है कि आम आदमी को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए, जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने पाए.
गैरतलब है कि कोराना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के बाद मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं.