15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Teachers News : हाईस्कूल से प्लस टू स्कूलों में नियुक्त झारखंड के शिक्षकों का बढ़ने वाला है वेतनमान, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की क्या है तैयारी

Jharkhand Teachers News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के हाईस्कूल से प्लस टू स्कूलों में नियुक्त हुए शिक्षकों का वेतनमान बढ़ेगा. इस दिशा में कवायद शुरू कर दी गयी है. झारखंड स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस संदर्भ में सभी जिलों से शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है. इसके तहत इन शिक्षकों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

Jharkhand Teachers News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के हाईस्कूल से प्लस टू स्कूलों में नियुक्त हुए शिक्षकों का वेतनमान बढ़ेगा. इस दिशा में कवायद शुरू कर दी गयी है. झारखंड स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस संदर्भ में सभी जिलों से शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है. इसके तहत इन शिक्षकों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से हाईस्कूल से प्लस टू स्कूल में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की पूरी जानकारी मांगी है. प्लस टू स्कूल के शिक्षकों का नाम, नियुक्ति की तारीख, हाईस्कूल में हुई नियुक्ति की तिथि, वर्तमान में किस विद्यालय में पदस्थापित हैं, अंत में किस विद्यालय में पदस्थापित थे, वर्तमान वेतनमान, क्या वेतनमान मिल रहा था, हाईस्कूल में सेवा संपुष्ट ( परमानेंट) होने का आदेश और तारीख समेत पूरी जानकारी मांगी गयी है.

Also Read: Encroachment News : रांची का कांके, हटिया और गेतलसूद डैम होगा अतिक्रमण मुक्त, सर्वे में लापरवाही से डीसी हुए नाराज, ओरमांझी सीओ के खिलाफ दिया ये निर्देश

झारखंड में वर्ष 2012, 2017 और 2018 में हाईस्कूल के शिक्षकों की प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की गई है. इन तीनों वर्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में 2010 में हाईस्कूलों में नियुक्त शिक्षक शामिल हुए थे. वर्ष 2012 में करीब 350, 2017 में 100 और 2018 में करीब 70 शिक्षकों ने हाईस्कूल से प्लस टू स्कूल में योगदान दिया. आपको बता दें कि इन शिक्षकों को हाईस्कूलों में ज्यादा वेतनमान मिल रहा था, जबकि प्लस टू में योगदान देने पर वेतनमान कम हो गया था.

Also Read: Lalu Yadav Case : लालू प्रसाद को जमानत के लिए अभी और करना होगा इंतजार, 5 फरवरी को अगली सुनवाई

झारखंड में वर्ष 2010 में हाईस्कूल में योगदान करने वाले शिक्षकों को 17,140 का वेतनमान मिल रहा था. 2012 में इनका वेतनमान दो इंक्रीमेंट के बाद 18,190 रुपए हो गया था. उसी वर्ष प्लस टू स्कूलों में नियुक्त होने पर उन्हें 18,150 रुपए का वेतनमान मिला. 2017 में इतिहास, भौतिकी व रसायन शास्त्र के शिक्षकों की प्लस टू में नियुक्ति हुई.

हाईस्कूलों में इन शिक्षकों को 55,200 का स्केल मिल रहा था, जबकि प्लस टू में योगदान देने पर 45600 रुपए का वेतनमान मिलने लगा. 2018 में हाईस्कूल के शिक्षकों का वेतनमान 56,900 हो गया था, बावजूद इसके प्लस टू में योगदान करने पर उन्हें 47,600 रुपए ही वेतनमान के रूप में मिला. इस तरह हर महीने 10 हजार से 15 हजार रुपए इन्हें कम मिल रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बारिश के हैं आसार, वज्रपात की भी आशंका, जानिए ठंड से कब मिलेगी राहत

झारखंड के हाईस्कूलों में शिक्षकों के 25,169 पद हैं. इनमें से मात्र 11,553 पदों पर शिक्षक नियुक्त हैं. 13616 पद अभी भी खाली है. प्लस टू स्कूलों में 5610 शिक्षकों के पद में से मात्र 2546 शिक्षक ही कार्यरत हैं. 3064 पद खाली है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें