gumla news, gumla raidih news गुमला : रायडीह प्रखंड की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद उसके शरीर में खून की कमी हो गयी है. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार, पीड़ित लड़की के शरीर में सात ग्राम खून है, जबकि कम से कम नौ ग्राम खून जरूरी है.
डॉक्टर ने पीड़िता को खून चढ़ाने के लिए कहा. लड़की के शरीर में खून की कमी की सूचना के बाद सीडब्ल्यूसी गुमला ने इसकी जानकारी प्रभात खबर को दी. प्रभात खबर की पहल पर पीड़ित लड़की को गुरुवार को बी पॉजिटिव एक यूनिट खून चढ़ाया गया. एक यूनिट खून की और जरूरत है. 29 जनवरी को खून चढ़ाया जाना है. ब्लड बैंक गुमला के लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने कहा कि जैसे ही पता चला कि दुष्कर्म पीड़िता लड़की को खून चाहिए, तुरंत खून की व्यवस्था कर उसे चढ़ा दिया गया है.
एक यूनिट खून 29 जनवरी को चढ़ाया जायेगा. इसके लिए एक ब्लड डोनर की जरूरत है. यहां बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता की उम्र 15 साल है. दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हुई और जब बच्चे को जन्म दिया, तो उसके शरीर में खून की कमी हो गयी, इसलिए खून चढ़ाया गया है.
रायडीह थाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी तुलमुंगा डुंबरटोली निवासी दिलभंजन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानेदार नीतीश कुमार ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने महिला थाना में केस दर्ज कराया था. नौ माह पूर्व उसके साथ दिलभंजन सिंह ने दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हो गयी. 26 जनवरी को पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
Posted by : Sameer Oraon