24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जूते का होगा अपना ब्रांड नेम, जूता कलस्टर से जुड़े लोगों के लिए बनेगा वर्क शेड

जिलाधिकारी ने सभी लोगों को एक ब्रांड नेम से उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए भी पहल करने को कहा.

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मोरातालाब स्थित पादुका औद्योगिक स्वाबलंबी सहयोग समिति लिमिटेड रहुई के प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया.

इस प्रशिक्षण संस्थान का संचालन उद्योग विभाग एवं बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान, आगरा द्वारा किया जा रहा है. इस संस्थान में पादुका डिजाइनिंग एवं निर्माण के लिए छह माह व तीन माह पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. साथ ही दो माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने संस्थान में वर्तमान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों से उनके प्रशिक्षण एवं भविष्य के व्यवसाय की संभावनाओं को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया.

लोगों ने व्यवसाय के लिए पूंजी के अभाव के बारे में जिला पदाधिकारी को जानकारी दी. इस अवसर पर पूर्व में बैग, पर्स आदि के निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली स्थानीय महिलाओं से भी जिला पदाधिकारी ने मुलाकात की.

कुछ महिलाओं ने जिला पदाधिकारी को बताया कि अगर उन्हें व्यवसाय को लिए पूंजी मिलेगी तो वह निश्चित रूप से व्यवसाय करना चाहेंगी. जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी इच्छुक पांच-पांच महिलाओं की समिति बनाकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

इसी प्रकार पादुका के निर्माण में लगे हुए कुशल कारीगरों को भी छोटे-छोटे समूह में शामिल कर सहयोग समिति बनाते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के तहत वित्तपोषण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

जूते के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि उनके लिए मार्केटिंग कोई समस्या नहीं है. पूंजी के अभाव में मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं हो पाता है. अगर पूंजी उपलब्ध होगी तो निश्चित रूप से व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

जिलाधिकारी ने इस क्लस्टर के सभी लोगों के लिए वर्क शेड के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निदेश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया. चिन्हित वर्क शेड में अलग-अलग समितियों के लिए कार्य करने के लिए अलग-अलग जगह दिया जायेगा. साथ ही, सामूहिक उपयोग के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यक मशीनरी का संस्थापन भी कराया जा सकेगा.

जिलाधिकारी ने सभी लोगों को एक ब्रांड नेम से उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए भी पहल करने को कहा.

उन्होंने कारीगरों द्वारा बनाये गये जूते का बारीकी से अवलोकन किया व उसकी गुणवत्ता को देखकर काफी प्रभावित भी हुए. इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सत्येन्द्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें