पटना. शहर के एक थाने के दलाल और शराब तस्कर के सहयोगी के बीच हुए बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस ऑडियो में दलाल पांच लाख देने पर बरामद शराब के साथ बरामद कार और पकड़े गये दो तस्करों को छोड़ने का दावा कर रहा है. और, तस्कर का सहयोगी रकम को कम करने की जिच कर रहा है.
यह ऑडियो कदमकुआं थाने से संबंधित बताया जा रहा है. मामला रेंज आइजी संजय सिंह के पास भी पहुंची और उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी व टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद को जांच की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही रेंज आइजी ने एसएसपी को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है.
गाड़ी में शराब की बरामदगी और दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी का मामला 28 दिसंबर की है. हालांकि उक्त वायरल ऑडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल वायरल ऑडियो में शराब तस्कर की अाेर से फाेन पर एक शख्स बात कर रहा है. दूसरी ओर थाने का दलाल बात कर रहा है. ऑडियो में बरामद शराब, सफारी गाड़ी और तस्करों को छोड़ने को लेकर दोनों के बीच में रकम को लेकर जिच हो रही है.
ऑडियो के अनुसार, दलाल कहता है कि पांच लाख देना हाेगा तब ही कार, शराब व दोनों तस्करों को छोड़ा जायेगा. और, केवल गाड़ी छाेड़ने का 2.5 लाख देना पड़ेगा. लेकिन शराब माफिया की अाेर से बात कर रहा व्यक्ति केवल गाड़ी छोड़ने के लिए 1.20 लाख देने काे तैयार हाे जाता है पर इतने कम में साैदा तय नहीं हाेता है.
इधर, इसमें पुलिस शराब व गाड़ी को जब्त करने के साथ ही पकड़े गये दोनों तस्करों को जेल भेज देती है.
विदित हो कि कदमकुआं पुलिस ने 28 दिसंबर को एक सफारी गाड़ी राजेंद्रनगर इलाके से पकड़ी थी. गाड़ी से शराब बरामद की गयी थी और भागलपुर निवासी प्रियेश कुमार व संजय पासवान काे गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही गाड़ी के मालिक के रूप में अायर्न यादव का नाम सामने आया था.
Posted by Ashish Jha