पटना . गुरुवार को पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ने से लोग परेशान रहे. पटना में कोल्ड डे का हाल रहा. न्यनूतम तापमान में पांच से सात डिग्री कम रहने से कोल्ड डे की स्थिति बनी.
सुबह में कोहरा अधिक रहने से धुंध जैसी स्थिति बनी रही. दोपहर में धूप निकलने के बावजूद कोई असर नहीं रहा. इससे दिन भर लोग दिन में भी ठंड से सिकुड़ते रहे.
शाम में कनकनी और बढ़ गयी. अधिकतम तापमान भी पांच से 10 डिग्री कम होने से ठंड का प्रकोप रहा.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त दक्षिण-पश्चिम हवा का प्रवेश जारी है. इससे ठंड में कमी आयेगी. सुबह में घना कोहरा बने रहने की संभावना है.
दोपहर में धूप निकलेगा. इससे ठंड से राहत मल सकती है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने की संभावना है.
Posted by Ashish Jha