16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहा भारत, विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

World Economic Forum प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के डावोस एजेंडा को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है.

World Economic Forum प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के डावोस एजेंडा को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है. पीएम ने कहा कि जब दुनिया के अनेक देशों में एयरस्पेस बंद था तब 1 लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी.

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि अभी तो दो मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आयी हैं. आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं. ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत के प्रत्येक व्यक्ति ने धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन में बदल दिया. आज भारत दुनिया के उन देशों में से है जो अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अनेक देश परेशान थे कि अपने नागरिकों तक सीधे आर्थिक मदद कैसे पहुंचाएं? उन्होंने कहा कि इसी दौरान भारत ने 760 मिलियन से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1.8 ट्रिलियन रुपये से अधिक सीधे ट्रांसफर किए हैं.

Also Read: Weather Forecast : फिर शीतलहर की चपेट में दिल्ली, जानें यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों का हाल

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें