EPFO Latest news : क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला में ठेकेदार के माध्यम से सफाई के लिए तैनात किये गये संजय राम ने इपीएफ व इएसआई का हिसाब मांगने पर काम से हटाने का आरोप लगाया है. उसने श्रम अधीक्षक के यहां शिकायत करके इपीएफ व इएसआई का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है.
बताया कि एक कंपनी के माध्यम से उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सफाई के लिए तैनात किया गया था. हर महीने से उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर 7500 रुपये दिये जाते थे. इपीएफ व इएसआई के लिए वेतन से कटौती की भी बात कही जाती, लेकिन कभी उसका कागज नहीं दिया. इसके बारे में पूछने पर कंपनी ने उसे नौकरी से हटा दिया, जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है.
Posted By : Avinish kumar mishra