सोना-चांदी अगर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आज अच्छा दिन है. सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गयी है. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में वृहस्पतिवार को सोना 0.26 प्रतिशत की हानि के साथ 48,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 125 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की हानि के साथ 48,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 3,621 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.52 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,839.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में वृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 758 रुपये की हानि के साथ 65,778 रुपये प्रति किलो रह गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 758 रुपये यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,778 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,945 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.