11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Violence in Farmers Protest : किसान नेता राकेश टिकैत पर कसा दिल्ली पुलिस का शिकंजा, नोटिस थमाकर पूछा- बताएं क्यों ना आप पर कार्रवाई की जाए

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा की गई हिंसा (Violence in Farmers Protest) के बाद किसानों में फूट नजर आने लगी है. इधर दिल्ली पुलिस (delhi police) ने किसान नेता राकेश टिकैत (Farmers Protest) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के सिलसिले (Violence in Farmers Protest) में किसान नेता राकेश टिकैत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज पुलिस गाजिपुर बॉर्डर पहुंची और किसान नेता टिकैत को नोटिस थमाया. पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के टेंट के बाहर भी एक नोटिस चिपकाया है.

नोटिस में कहा गया है कि अपने संगठन से संबंधित लोगों के नाम बताएं जिनकी भूमिका हिंसा में रही हो. इस नोटिस का जवाब आपको तीन दिनों के अंदर देना है. आगे कहा गया है कि आपके खिलाफ लीगल एक्शन क्यों नहीं लिया जाए…आपने ट्रैक्टर रैली को लेकर जो समझौता हुआ था उसे तोड़ा है…

इधर ट्रैक्टर परेड हिंसा में घायल हुए पुलिसवालों से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है. उन्होंने उनसे मिलकर कहा कि हमें आपकी बहादुरी और साहस पर गर्व है. खबरों की मानें तो जिन किसान नेताओं के नाम FIR में दर्ज हैं उनके पासपोर्ट जब्त किए जा सकते हैं.

राजद्रोह का मामला: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए(राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किए हैं.

Also Read: Violence in Farmers Protest : खत्म होगा आंदोलन ? किसानों में पड़ गई फूट, 20 किसान नेताओं को नोटिस, दिल्ली पुलिस ने तीन दिन में मांगा जवाब

लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया: केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उस समय अराजकता की स्थिति पैदा हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को तोड़ दिया, पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों को पलट दिया और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा.

राकेश टिकैत और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के सिलसिले में किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा के सिलसिले में अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं. हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है.

पीटीआई इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें