Dhanbad news, rajpath parade 2021, धनबाद : एक और बेटे ने धनबाद का मान बढ़ाया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद के पूर्व छात्र व वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर किसलय कांत ने देश की सबसे ताकतवर फाइटर जेट राफेल के साथ 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी थी.
वह राफेल को 900 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कमांडिंग ग्रुप कैप्टन हरकीत सिंह के साथ उड़ा रहे थे. इस दौरान राफेल ने हवा में जबरदस्त कलाबाजियों का भी प्रदर्शन किया था. इस विमान ने पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लिया था. किसलय ने डीपीएस से 2009 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. उन्होंने यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद एनडीए में चले गये थे. उनके पिता विजय नंदन सहाय बीसीसीएल में जीएम हैं. वहीं मां रश्मि सहाय शिक्षिका हैं. बेटे की इस कामयाबी माता-पिता दोनों काफी गौरवान्वित हैं.
स्क्वाड्रन लीडर किसलय कांत की पोस्टिंग अभी भारतीय वायुसेना के अंबाला स्थित बेस पर है. यहां वे राफेल के लिए बनाये स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ के अहम सदस्य हैं. इसे भारतीय वायु सेना का सबसे ताकतवर स्क्वाड्रन माना जाता है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के पूर्व छात्र हैं स्क्वाड्रन लीडर किसलय कांत
फ्रांस से राफेल को लानेवाली टीम भी थे शामिल
पिता बीसीसीएल में जीएम हैं और मां शिक्षिका
स्क्वाड्रन लीडर किसलय कांत पिछले वर्ष फ्रांस से राफेल की दूसरी खेप लाने वाली टीम में भी शामिल थे. उन्होंने सितंबर 2020 में 7000 किलोमीटर दूरी तक इसे फ्रांस से उड़ा कर अंबाला तक लाये थे. इस दौरान उनकी टीम ने केवल अबुधाबी में एक बार लैंड किया था. इस दौरान उन्होंने एयर रिफ्यूलिंग भी की थी.
दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने कहा : यह पूरे स्कूल के साथ पूरे धनबाद के लिए गर्व का विषय है. स्कूल के पूर्व छात्र ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने किसलयकांत की इस उपलब्धि के लिए उनके परिजनों के साथ पूरे धनबादवासियों को बधाई दी है. स्कूल की उप प्राचार्या शर्मिला रानी, स्कूल के मुख्य समन्वयक रेजा इश्तियाक समेत स्कूल के तमाम शिक्षकों के किसलय कांत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
Posted By : Sameer Oraon