Bihar News : बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड एक्शन में है. लगातार समीक्षा बैठक के बाद जदयू जल्द ही आधे से अधिक जिलाध्यक्षों पर गाज गिरा सकती है. पार्टी हाईकमान ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड भीतरघातियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए फीडबैक लिया जा चुका है. पार्टी जल्द ही आधे से अधिक जिलाध्यक्षों को हटाने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एक्शन का संकेत पहले भी दे चुके हैं..
बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंंस- बिहार चुनाव में जदयू की परफॉर्मेंस खराब थी. जदयू को इस चुनाव में 28 सीटों का नुकसान हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेंं जनता दल यूनाइटेड को 43 सीट मिली है, वहीं 2015 में पार्टी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बताते चलें कि बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने इस बात की चर्चा की. कई घंटों तक चली इस बैठक में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उन लोगों पर भी पार्टी कार्रवाई करेगी जो चुनाव के दौरान सक्रिय नहीं रहे. सभी जिलों से आई विस्तृत रिपोर्ट पर पार्टी के द्वारा अब एक्शन लिया जाएगा
Posted By : Avinish kumar Mishra