Lalu yadav news : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में ले जाये जाने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एम्स में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव ने रविवार को सभी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सघन चिकित्सीय देखभाल की जरूरत है. अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जो जहां हैं वहीं से लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को सघन चिकित्सीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाए. अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें’
एम्स में भर्ती है लालू- बताते चलें कि मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद लालू यादव को कल रांची से एम्स दिल्ली एयर एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया. लालू यादव के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव गए.
Also Read: Bihar News : RJD-JDU के बीच ट्विटर जंग में ‘सांड और भैंस’ की हुई एंट्री ! जानें क्या है पूरा मामला
Posted By : Avinish kumar mishra