22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी अनूठी श्रद्धांजलि, गाए दो स्पेशल गीत

Karpoori Thakur Jayanti 2021: बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jannayak Karpoori Thakur) को श्रद्धांजलि देने के लिए गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) और विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने दो गीत पेश किए हैं. गीतों को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) के एक दिन पहले 23 जनवरी को जारी किया गया. इसमें मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने ‘जिंदाबाद’ गीत को आवाज दी है.

Karpoori Thakur Jayanti 2021: बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jannayak Karpoori Thakur) को श्रद्धांजलि देने के लिए गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) और विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने दो गीत पेश किए हैं. गीतों को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) के एक दिन पहले 23 जनवरी को जारी किया गया. इसमें मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने ‘जिंदाबाद’ गीत को आवाज दी है.

Also Read: Karpuri Thakur Jayanti 2021: ‘कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा’ के नारे से लायी थी क्रांति, परिवारवाद, वंशवाद को लोकतंत्र के लिए दीमक मानते थे कर्पूरी ठाकुर

गीत को विपिन पटना ने कंपोज किया है. गीत में जननायक और उनके कार्यों का जिक्र है. विपिन के मुताबिक जिंदाबाद गीत कर्पूरी जी को समर्पित है. गीत में जनता के लिए उनकी विचारधाराएं शामिल हैं. ट्रैक का निर्देशन पंकजा ठाकुर ने किया है. पंकजा भी बिहार से हैं.

दूसरा ट्रैक ‘जननायक’ में विशाल मिश्रा की आवाज है. इसका लिरिक्स कौशल किशोर ने लिखा है. किशोर का कहना है कि मैं बिहार से हूं और कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में लिखने का अवसर मिलना सौभाग्य से कम नहीं है. मुझे यकीन है कि आज का युवा उनकी यात्रा से प्रेरित होगा.’


Also Read: Karpuri Thakur Jayanti 2021: ‘…पिछड़ा पाये सौ में साठ’ का नारा, एक फैसले से बिहार में शिक्षा को दी थी रफ्तार, जानें जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में

दोनों गीत में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जिंदगी, विचारधारा और कार्यों का उल्लेख है. ‘जननायक’ में उनका संक्षिप्त परिचय है. जबकि, ‘जिंदाबाद’ गाने में उनके जननायक बनने की यात्रा के बारे में बताया गया है. दोनों गाना जननायक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इन गानों को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें