8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tula Weekly Rashifal (24-30 Jan 2021): तुला राशि के जातक को इस सप्ताह मिलेगा नौकरी में बेहतर परफॉर्मेंस देने का अवसर, हेल्थ प्रॉब्लम से रहेंगे परेशान

Tula Rashi Ka Saptahik Rashifal, Libra Weekly Horoscope, 24-30 January 2021: इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.आप अपने काम को भी पूरा महत्व देंगे. काम के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे. इससे आपकी पकड़ मजबूत होगी और आपकी छवि सुधरेगी. किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अपनी तेज बुद्धि और नई-नई तकनीक का लाभ होगा.आय और व्यय में बैलेंस बना रह सकता है.

Weekly Rashifal: तुला-इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.आप अपने काम को भी पूरा महत्व देंगे. काम के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे. इससे आपकी पकड़ मजबूत होगी और आपकी छवि सुधरेगी. किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अपनी तेज बुद्धि और नई-नई तकनीक का लाभ होगा.आय और व्यय में बैलेंस बना रह सकता है.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर अभी नई पद्धति अपनाने में या नए कामकाज शुरू करने में आपको उचित अवसर मिल सकता है.आपके कामकाज थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ें तो टेंशन न लें, क्योंकि आपकी स्थिति अभी ज्यादा मजबूत बनेगी.प्रारंभ में नौकरीपेशा लोगों को बेहतर परफॉर्मेंस देने के अवसर मिलेंगे.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आप एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे और इस समय के दौरान आपको खास पात्रों से काफी मदद मिलने की संभावना है. विवाहोत्सुक जातकों को सार्वजनिक समारोह या किसी मिलन समारोह में किसी खास व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है. हालांकि विवाहितों को लंबे समय तक जीवनसाथी के क्रोध औऱ आक्रामक स्वभाव का सामना करने की तैयारी रखनी होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरूआत अच्छे स्वास्थ्य के साथ होगी, लेकिन खास कर मोटापा, डायबिटिज, लीवर, पाचन संबंधित समस्याओं, कमर में दर्द हो तो ज्यादा ध्यान रखन होगा. इसके बाद का चरण आप थोड़ी अनुकूलता के साथ बिताएंगे लेकिन अंतिम दिन फीर स्वास्थ्य बिगड़ता लगेगा. इस समय में जलजनित रोगों से सावधानी जरूरी है. कफ, सर्दी जैसी मौसमी बीमारियों को हल्के में लेने की बजाय इसका तेजी से उपचार करें.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को भी बदलाव के लिए योग्य समय है, लेकिन ज्यादा विचार करने में हाथ से अवसर निकल न जाए,इसका ध्यान रखें.

उपाय: इस सप्ताह संकट मोचन बजरंग बली हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें