11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की तीन सड़कें होंगी चकाचक, मुंगेर के भीमबांध की सड़क पर भी होगा काम, 63.93 करोड़ रुपये मंजूर

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा है कि पटना जिले की तीन सड़कों सहित मुंगेर में भीमबांध वन्य आश्रयणी में सड़क को बेहतर बनाने के लिए 63.93 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इसमें 34.49 करोड़ पटना की तीन सड़कों के लिए हैं. यह मंजूरी विभागीय निविदा समिति ने दी है. सभी योजनाओं का काम 12 से 15 महीने के भीतर पूरा करने की समय सीमा है. उन्होंने सड़कों का काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा है कि पटना जिले की तीन सड़कों सहित मुंगेर में भीमबांध वन्य आश्रयणी में सड़क को बेहतर बनाने के लिए 63.93 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इसमें 34.49 करोड़ पटना की तीन सड़कों के लिए हैं. यह मंजूरी विभागीय निविदा समिति ने दी है. सभी योजनाओं का काम 12 से 15 महीने के भीतर पूरा करने की समय सीमा है. उन्होंने सड़कों का काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

पटना जिले में ये सड़कें बनेंगी बेहतर

पटना जिले में करीब 28 किमी की लंबाई में सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा. इसके तहत स्टेट हाइवे-2 के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर मोड़ से स्टेट हाइवे-69 के बहादुरगंज-तुर्री मोड़ के बीच 15 किमी सड़क की मरम्मत होगी. इसके लिए 16.07 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसी प्रकार नबाही-नौबतपुर वाया सरासत रोड के लिए 07.12 करोड़ और पटना जिले के ही पतुत से परेब (पांडेय चौक से परेब) वाया विंडौल सड़क के लिए 11.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

भीमबांध वन्य प्राणी में सड़क होगी बेहतर

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि समिति ने मुंगेर जिले में भीमबांध वन्य प्राणी आश्रयणी स्थल में कुंदास्थान से भीमबांध वन्य सड़क के लिए 29.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके तहत करीब 9.5 किमी की लंबाई में सड़कों को अपग्रेड किया जायेगा.

Also Read: Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट लेने का नियम बदला, मुखिया, सरपंच, वार्ड और जिला परिषद प्रत्याशी ध्यान दें!

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें