15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप विधायक सोमनाथ भारती को 2 साल की सजा मिलने पर बोली आम आदमी पार्टी, अन्याय हुआ है

सोमनाथ भारती को हुई दो साल की सजा पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. अपनी इस प्रतिक्रिया में पार्टी ने सोमनाथ भारती के साथ अन्याय होने की बात कही है. हालांकि इस बयान में सबसे पहले कोर्ट के प्रति सम्मान और विश्वास भी जाहिर किया गया है.

सोमनाथ भारती को हुई दो साल की सजा पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. अपनी इस प्रतिक्रिया में पार्टी ने सोमनाथ भारती के साथ अन्याय होने की बात कही है. हालांकि इस बयान में सबसे पहले कोर्ट के प्रति सम्मान और विश्वास भी जाहिर किया गया है.

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को 2 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा दी गयी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह सजा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था ( एम्स) के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में सुनाया है.

Also Read: एम्स सुरक्षागार्ड से मारपीट के मामले में आप विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल

आम आदमी पार्टी ने कहा, हम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं और हमें उस पर पूरा भरोसा है. इसके बाद भी हमें लगता है कि सोमनाथ भारती के साथ अन्याय हुआ है. सोमनाथ बहुत लोकप्रिय नेता है. उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उनसे प्यार करते हैं. इस खबर के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उदास हैं.

इस फैसले के तुरंत बाद सोमनाथ भारती ने जमानत के लिए अपील की थी जिसमें उन्हें जमानत मिल गयी है. सोमनाथ भारती को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गयी है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के विवाद में सोमनाथ भारती फंसे हैं.

Also Read: क्या आपके पास भी है 5, 10 और 100 रुपये के नोट, RBI कर रहा है बंद करने की तैयारी

कोर्ट ने सोमनाथ भारती को सजा देते हुए कहा, अगर एक लाख रुपये का जुर्माना नहीं भरा गया तो एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सोमनाथ भारती एम्स में मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दोषी पाये गये हैं. इस मामले में उन्हें यह सजा मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें