13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government Job Vacancy In Garhwa : वित्तीय वर्ष समाप्ति के करीब होने से बढ़ा काम का बोझ, जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक इन पदों पर हैं रिक्तियां

गढ़वा में जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों के इन पदों पर हैं रिक्तियां

government job vacancy in garhwa, job vacancy in garhwa , गढ़वा : वित्तीय वर्ष समाप्त होने की ओर है. इस वजह से सरकारी विभागों में लंबित कार्यों को तेजी से समाप्त करने का दबाव बढ़ गया है़ लेकिन जिले के महत्वपूर्ण सरकारी विभाग पदाधिकारी विहिन है़ं जिले में कुछ पदाधिकारी ऐसे हैं, जिनके ऊपर आधे दर्जन विभागों का भी प्रभार है़ पदाधिकारियों के साथ-साथ कर्मी (प्रधान सहायक, सहायक, ऑपरेटर) भी एक से अधिक विभागों के प्रभार में काम कर रहे है़ं

ऐसे में जिले के किसी भी पदाधिकारी से बात करें, तो वह अपने कार्यों का प्रेसर गिनाने लगेगा़ जिलास्तरीय विभाग के अलावा अनुमंडल, प्रखंड व अंचलों में भी कई पदाधिकारियों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे है़ं इससे विकास के कार्यों के साथ-साथ राजस्व संबंधी कार्य भी प्रभावित हो रहे है़ं सबसे ज्यादा पदाधिकारियों की कमी राजस्व विभाग में है़ं

जबकि जनता की समस्या भी सबसे ज्यादा इसी से संबंधित रहती है़ राजस्व विभाग में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचल पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी के बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए है़ं इसके अलावा इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग, विकास से संबंधित विभाग आदि में भी पदाधिकारी नहीं है़ं

19 में से 14 अंचल पदाधिकारी के पद रिक्त :

गढ़वा जिले में राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा समस्या अंचल पदाधिकारी की कमी को लेकर है़ं जिले के 19 अंचलों में से 14 अंचलों में अंचलाधिकारी नहीं है़ं इसका प्रभार बीडीओ को दिया गया है़ जिन अंचलों में सीओ नहीं हैं, उनमें डंडा, डंडई, मझिआंव, कांडी, बरडीहा, चिनियां, भंडरिया, रमकंडा, रमना, विशुनपुरा, केतार, खरौंधी, धुरकी व सगमा शामिल है़ इसी तरह पिछले करीब सात महीने से अपर समाहर्ता का भी पद रिक्त पड़ा हुआ है़ इसके प्रभार में डीआरडीए निर्देशक है़ं लेकिन उन्हें न्यायालय संबंधि कार्यों की शक्तियां नहीं है़ं

इसके अलावे भूमि उपसमाहर्ता के सभी तीन पद (गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर व रंका) चार साल से भी अधिक समय से रिक्त है़ं इसके प्रभार में संबंधित अनुमंडल के एसडीओ है़ं अवर निबंधक पदाधिकारी (रजिस्ट्री ऑफिस) के दो पद (गढ़वा व श्रीबंशीधर नगर) का पद भी प्रभार में चल रहा है़ इसका प्रभार कार्यपालक दंडाधिकारी को दिया गया है़ इसके पदाधिकारी भी करीब दो साल से नहीं है़ं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का पद भी लंबे समय से प्रभार में चल रहा है़ अभी इसके प्रभार में गढ़वा एसडीओ है़ं

डीएसइ सहित कई पदाधिकारियों का पद भी रिक्त :

इसके अलावा जिले के महत्वपूर्ण जिला शिक्षा अधीक्षक का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ही इसके प्रभार में है़ं

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला बचत पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता आदि का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है़

इसके अलावा गढ़वा जिले में कार्यपालक दंडाधिकारी के 11 पद सृजित है़ं लेकिन इसमें से छह पद रिक्त पड़े हुए हैं. गढ़वा जिले में नगर परिषद गढ़वा, नगरपंचायत मझिआंव व नगर परिषद श्रीबंशीधर नगर तथा जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है़ इन सभी रिक्त पदों पर भी दूसरे पदाधिकारियों को लगाकर काम चलाया जा रहा है़ इसके अलावा जिले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि के पद भी रिक्त है़ं

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें