14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को लेकर सहरसा, रक्सौल सहित सीमावर्ती रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, डॉग स्क्वायड से हो रही ट्रेनों की जांच

सुरक्षाबलों को चलती ट्रेन, प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर पर निगरानी बरतने का आदेश भी दिया गया है. हाइ अलर्ट को लेकर समस्तीपुर मंडल के स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की सघन जांच की गयी.

सहरसा . गणतंत्र दिवस को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर कर दिया गया है.

सहरसा, रक्सौल व सीमावर्ती स्टेशनों पर आरपीएफ को 24 घंटे अलर्ट पर रहते हुए चौकसी बरतने की हिदायत दी गयी है. किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में खामी नहीं हो इसके लिए सचेत करने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षाबलों को चलती ट्रेन, प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर पर निगरानी बरतने का आदेश भी दिया गया है. हाइ अलर्ट को लेकर समस्तीपुर मंडल के स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की सघन जांच की गयी.

डॉग स्क्वायड के माध्यम से ट्रेनों के एसी कोच से लेकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की भी जांच पुलिसकर्मियों ने की.

आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में स्टेशन परिसर, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय आदि की भी जांच करने को कहा गया. अभियान दिन भर विभिन्न ट्रेनों में चलायी जा रही थी.

अंशुमन त्रिपाठी, समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है. सीमावर्ती स्टेशनों पर किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसके लिए सतत निगरानी व यात्रियों के जांच करने का आदेश भी दिये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें