18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में घटरवा माइंस में हुए हादसे के दूसरे दिन भी चला राहत बचाव कार्य, निकाले गये चार मृतकों के शव, दो घायल

घटरवा माइंस में हुए हादसे के दूसरे दिन भी चला राहत बचाव कार्य

Accident in ghatarwa mines koderma कोडरमा : वन्य प्राणी आश्रयणी अंतर्गत डुमरियाटांड़ फुलवरिया के समीप जंगल में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में गुरुवार शाम को चाल धंसने से जान गंवाने वाले चार मजदूरों का शव निकाल लिया गया है. मलबे के नीचे कुल छह मजदूर दब गये थे, जिनमें दो घायल हैं. मृतकों में फुलवरिया निवासी 35 वर्षीय कौशल्या देवी (पति स्व. विनोद मुर्मू), बरसोतियाबर निवासी 50 वर्षीय लखन दास (पिता भीखी दास), 60 वर्षीय चन्दर दास (पिता स्व. कैला दास) व पूरनानगर निवासी 50 वर्षीय महेंद्र दास (पिता स्व. बाबूलाल दास) शामिल हैं, जबकि घायलों की पहचान डुमरियाटांड़ निवासी 25 वर्षीय राजेश घटवार (पिता बाबूलाल घटवार) व 30 वर्षीय संजय घटवार (पिता तिलक घटवार) के रूप में हुई है.

हादसे के दूसरे दिन भी राहत व बचाव कार्य चलता रहा. जानकारी के अनुसार इस इलाके में घटरवा माइंस का अवैध तरीके से संचालन मडुआबारी जलवाबाद निवासी इस्लाम मियां (पिता गैना मियां) द्वारा किया जा रहा था.

घटना के समय वह खदान के समीप ही था, पर घटना के बाद वह फरार हो गया. लोगों के अनुसार रोज की तरह गुरुवार को भी अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक चाल धंस गया, जिससे आधा दर्जन से भी अधिक लोग इसकी चपेट में आ गये. हालांकि, कुछ मजदूर किनारे थे, जिसके कारण वे बाल-बाल बचे.

अचानक हुए इस हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. उत्खनन कार्य में लगे लोगों ने जैसे तैसे राजेश घटवार व संजय घटवार को मलवे के नीचे से घायल अवस्था में निकाल कर इलाज के लिए भेज दिया. वहीं मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. बाद में प्रशासनिक टीम के पहुंचने के बाद गुरुवार देर रात को कौशल्या देवी व लखन दास का शव काफी मशक्कत से निकाला गया, जबकि महेंद्र दास व चंदर दास का शव शुक्रवार दोपहर को निकाला गया.

जेसीबी के सहयोग से निकाले गये दो शव

प्रशासनिक टीम व स्थानीय लोग गुरुवार रात से ही शवों को निकालने में लगे रहे. खदान में मिट्टी अत्यधिक मात्रा में भर जाने के कारण शवों को निकालने में काफी परेशानी हुई. ऐसे में प्रशासन ने जेसीबी का सहयोग लिया और जेसीबी से मलबा को हटा कर अन्य दो शवों को शुक्रवार दोपहर को निकाला गया.

इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी द्वारिका राम, वन्य प्राणी प्रक्षेत्र पदाधिकारी आनंद बिहारी गुरुवार शाम को ही घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. शुक्रवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी (वन्य प्राणी) हजारीबाग अवनीश कुमार चौधरी, डीएमओ मिहिर सलकर आदि ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. शवों को निकाले जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां अंत्यपरीक्षण के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें