14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को 13 दिवसीय दौरे पर आयेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण, इन जिलों का करेंगे भ्रमण

30 जनवरी को दास मुरली भैरवा जायेंगे और महात्मा गांधी की मूर्त्ति पर माल्यार्पण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ला एवं संत भगत जी के परिजनों से मिलेंगे.

पटना. कांग्रेस के बिहार प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास 13 दिनों के बिहार दौरे पर 25 जनवरी को पटना पहुंचेंगे.

मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि भक्त चरण दास 26 जनवरी को सदाकत आश्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे और उसी दिन सदाकत आश्रम से किसान तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उनका अगला कार्यक्रम 27 जनवरी को वैशाली में होगा. 28 जनवरी को मोतिहारी में कांग्रेसजनों से संवाद करने के बाद वह बेतिया के लिए रवाना होंगे.

29 जनवरी को श्री दास बृंदावन स्थित गांधी स्मृति स्थल जायेंगे एवं स्वतंत्रता सेनानियों से मिलेंगे. 30 जनवरी को दास मुरली भैरवा जायेंगे और महात्मा गांधी की मूर्त्ति पर माल्यार्पण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ला एवं संत भगत जी के परिजनों से मिलेंगे.

इसके बाद भितीहरवा आश्रम जाकर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. 31 जनवरी को गोपालगंज एवं सीवान जिला के कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे.

उस के बाद एक फरवरी को सारण एवं भोजपुर, दो फरवरी को बक्सर एवं कैमूर, तीन फरवरी को रोहतास एवं औरंगाबाद, चार फरवरी को जहानाबाद एवं अरवल और पांच फरवरी को गया में बोधिमंदिर जायेंगे.

वहां कांग्रेसजनों से संवाद कर पटना लौट आयेंगे. छह फरवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दिल्ली वापस लौट जायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें