Bihar News : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) रोजगार के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. स्थायी रोजगार और स्थायी नौकरी के मुद्दे पर उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. राजद शासनकाल में स्थायी नौकरी के अवसर को खत्म किया गया. उस दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. राजद के शासन में संवेदनशीलता नाम की कोई चीज नहीं थी.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से सत्ता संभाली है तब से लगभग आठ लाख से अधिक लोगों को स्थायी व संविदा पर नियोजित किया गया है. चरणबद्ध तरीके से उनकी सेवा शर्तों में सुधार कर उन्हें सहुलियत दी जा रही है.
ऐसे में तेजस्वी यादव को घड़ियाली आंसू बहाना छोड़कर समस्याओं के समाधान के बारे में सोचना चाहिये. नेता प्रतिपक्ष होने के कारण उन्हें सरकार को रचनात्मक सुझाव देना चाहिये. लोगों की भावनाओं को भड़काना बंद कर देना चाहिये. तेजस्वी यदि जनता से जुड़ाव रखते तो आज उनको विपक्ष में बैठने की नौबत नहीं आती.
Posted by : Avinish kumar mishra