16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parakram Diwas: कोलकाता में नेशनल लाइब्रेरी में नेताजी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Parakram Diwas: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार (23 जनवरी) को नेशनल लाइब्रेरी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. ‘21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले कलाकारों एवं अन्य प्रतिभागियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे.

Parakram Diwas: कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार (23 जनवरी) को नेशनल लाइब्रेरी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. ‘21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले कलाकारों एवं अन्य प्रतिभागियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी. नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों ने एक प्रदर्शनी भी लगायी है. नेताजी की जयंती पर नेताजी पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आमरा नूतोन यौवनेरी दूत’ का भी आयोजन किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (23 जनवरी) को महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे. सरकार ने पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय किया था. नेताजी की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनायी जायेगी.

Also Read: नेताजी सुभाष की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनायेगी बंगाल सरकार, ममता का एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और नि:स्वार्थ सेवा को सम्मान देने और याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है. बयान में आगे कहा गया है कि इसका मकसद देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करना और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना है. इस वर्ष नेताजी की जयंती पर भाजपा ओर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों में बंगाल के महापुरुषों के प्रति श्रद्धा दिखाने की होड़ मची हुई है. हाल के दिनों में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करने की मांग की है. दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का एलान कर दिया.

Also Read: वामदलों ने मोदी सरकार से की नेताजी सुभाष चंद्र बाेस की जयंती को देश प्रेम दिवस घोषित करने की मांग

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें