बिहार में सरकार ने सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की है. जिसे लेकर इओयू ने सभी विभागों को पत्र लिखा है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो सरकारी कामों, सांसद, विधायक, मंत्रियों या अधिकारियों व कर्मचारियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से गलत टिप्पणी करेंगे. वहीं अब यह मामला सियासी रंग पकड़ने लगा है. राजद के सांसद व प्रवक्ता मनोज झा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई ने राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि ऐसे पोस्ट की सूचना दी जाए जिससे व्यक्ति, संस्थान या सरकार की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. पत्र में लिखा गया है कि अगर किसी विभाग के अधिकारी के खिलाफ ऐसा पोस्ट सामने आता है तो उसकी जानकारी दी जाए. ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके.
वहीं अब विपक्ष ने इसपर पलटवार किया है और सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है. राजद नेता व विधानसभा में सत्ता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पत्र को ट्वीटर पर लगाते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने इस आदेश को लेकर सीएम को गिरफ्तारी के लिए चुनौती दे दी है.
हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां
*प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते
*सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल
*आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते
नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म किजीए pic.twitter.com/k6rtriCJ3x
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021
वहीं राजद सांसद मनोज झा ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-‘हे बिहार सरकार! कहां ले जा रहे हैं बिहार को।आलोचना से इतना डर!जनादेश को शासनादेश से बदलने का नतीजा कुछ यूं होता है क्या?’ वहीं उन्होंने फैज की पंक्तियों से हमला करते हुए आगे लिखा -‘निसार मैं तेरी गलियों के ए वतन कि जहां चली है रस्म की कोई ना सर उठा के चले…’.
हे बिहार सरकार! कहां ले जा रहे हैं बिहार को।आलोचना से इतना डर!जनादेश को शासनादेश से बदलने का नतीजा कुछ यूं होता है क्या? बकौल फ़ैज़: निसार मैं तेरी गलियों के ए वतन कि जहां चली है रस्म की कोई ना सर उठा के चले… pic.twitter.com/vkp5GEaSad
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) January 22, 2021
सोशल मीडिया के जरीए कई दंगाई तत्व/संगठन समाज में आपसी भाईचारा ख़त्म करने पर तुले हैं,जिसका परिणाम सबको भुगताना पड़ रहा है।
ऐसे तत्वों पर सरकार कारवाई कर रही है तो विपक्ष को इतना खौफ क्यों सता रहा है?
ऐसा तो नहीं कि वही लोग सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके दंगा फैला रहें हैं?— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 22, 2021
Posted By :Thakur Shaktilochan