पटना. गुरुवार को जिले में 1602 डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था लेकिन सिर्फ 830 को ही लगायी गयी.
इस तरह से चौथे दिन कुल 52 प्रतिशत उपलब्धि रही. चार दिनों में जिले में अब तक 3386 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.
गुरुवार को सबसे अधिक वैक्सीन पीएमसीएच में लगायी गयी. यहां 163 के टारगेट के मुकाबले 102 को वैक्सीन लगायी गयी.
एनएमसीएच में 100 के टारगेट के मुकाबले 40 को वैक्सीन लगी. आइजीआइएमएस में 100 टारगेट था लेकिन 57 को ही वैक्सीन लग पायी.
पटना एम्स में भी 100 के टारगेट के मुकाबले 40 को ही वैक्सीन लगायी गयी. जीजीएसएच पटना सिटी में एक भी स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन नहीं लगी.
बाढ़ एसडीएच में 68 टारगेट था और 60 को वैक्सीन लगायी गयी. इधर,प्रदेश में 15592 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया, जबकि 28552 को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था.
Posted by Ashish Jha