22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif की बहन Isabelle Kaif ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ से करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू, साथ में नजर आएंगे ये एक्टर

Isabelle Kaif debu movie, Isabelle Kaif instagram photos, Isabelle Kaif new movie: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रही हैं. खबर है कि सुस्वागतम खुशामदीद में इसाबेल के अपोजिट पुलकित सम्राट नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में इसाबेल आगरा की लड़की नूर का किरदार निभाने वाली हैं और पुलकित दिल्ली के एक हैप्पी गो लकी लड़के अमन का किरदान निभाने वाले हैं. ये धूम मचाने वाली जोड़ी हाल ही में अपने डांडिया-रास नंबर के लिए मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ शूटिंग किया. गणेश, जिनकी किटी में सुपरहिट गानों की सूची है, कहते हैं, “यह गीत एक जगराता और डांडिया नृत्य का मिश्रण है और प्रमुख युगल ने इसके साथ न्याय किया है.

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रही है. खबर है कि सुस्वागतम खुशामदीद में इसाबेल के अपोजिट पुलकित सम्राट नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में इसाबेल आगरा की लड़की नूर का किरदार निभाने वाली हैं और पुलकित दिल्ली के एक हैप्पी गो लकी लड़के अमन का किरदान निभाने वाले हैं. ये धूम मचाने वाली जोड़ी हाल ही में अपने डांडिया-रास नंबर के लिए मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ शूटिंग किया. गणेश, जिनकी किटी में सुपरहिट गानों की सूची है, कहते हैं, “यह गीत एक जगराता और डांडिया नृत्य का मिश्रण है और प्रमुख युगल ने इसके साथ न्याय किया है. मुझे पता है कि पुलकित एक शानदार डांसर है, लेकिन इसाबेल ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि वह नई है, लेकिन उसने आसानी से कदम सीख लिए। दोनों ने कई दिनों तक रिहर्सल की और पर्दे पर आने वाला रोमांस और केमिस्ट्री एकदम सही है! ”

Also Read: Isabelle Kaif का बॉलीवुड में कुछ इस तरह से होने वाला है स्वागत, देखें एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें

पुलकित ने शेयर कि इसाबेल की तस्वीर

पुलकित ने इससे पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें इसाबेल का चेहरा नहीं दिखाया गया था। पुलकित ने इस फोटो के साथ लिखा था- क्या आप मेरी को-स्टार को पहचान सकते हैं?

इसाबेल के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, पुलकित ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि उन्होंने सेट पर उर्जा लेकर आई हैं. उनके अनुसार, इसाबेल बेहद मेहनती हैं और उन्होंने सेट पर सभी को प्रभावित किया है. वह तेजस्वी है और अपने चरित्र में मासूमियत की एक लकीर लेकर आती है. पुलकित ने कहा कि सितारा बहन ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया है.

पुलकित ने 4फ़िल्म्स और इनसाइट इंडिया प्रोडक्शन हाउस के साथ दो फिल्म डील्स पर साइन किया हैं, ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ इन्ही फिल्मों में से एक है. धीरज कुमार के निर्देशन में बनी ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म मनीष किशोर ने लिखी है. पुलकित के पास हाथी मेरे साथी भी है. इसके अलावा, वह फुकरे 3 और बुलबुल मैरिज हॉल में भी दिखाई देंगे. पुलकित सम्राट आज युवा अभिनेताओं की लीग में अपने एक्टिंग अंदाज के कारण काफी लोकप्रिय हो गए है। उनके हल्के-फुल्के अंदाज को यंग जनरेशन काफी पसंद कर रही है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें