जिस देश से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई वह अबतक कोरोना से उबर नहीं पाया है. कोरोना के मामले यहां अब भी लगातार बढ़ रहे हैं. चीन में कोरोना की वैक्सीन आ गयी है और वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है लेकिन अबतक कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं.
चीन कोरोना से लड़ने की लंबी तैयारी कर रहा है. अब चीन क्वारंटाइन सेंटर बना रहा है. इस सेंटर में 4000 से ज्यादा लोगों को रखने की तैयारी कर रहा है. चीन ने यह सेंटर शिजियाझुआंग के बाहरी इलाके में बनाया है. यह हेबै प्रांत की प्रांतीय राजधानी है. यह देश की राजधानी बीजिंग को चारो तरफ से घेरे हुए है. चीन में अचानक कोरोना के मामले में वृद्धि हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इनमें कोरोना का नया स्ट्रेन भी शामिल है.
Also Read: Joe Biden Inauguration 2021 : अमेरिका में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले कोर्ट में बम की धमकी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब भी सार्वजनिक समारोह पर रोक है. चीन में लूनर न्यू ईयर को लेकर अधिकारी चिंतित है. हर साल इस त्योहार को लेकर जश्न होता है. एक साथ सैकड़ों लोग मिलकर इस त्योहार का जश्न मनता है लेकिन मौजूदा स्थिति में चीन के हालात को देखते हुए इस पर रोक लगेगी.
चीन एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. इस सेंटर में ऐसे लोगों को रखने की तैयारी है जो किसी ना किसी तरह से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये. अधिकारियों ने ट्रेसिंग और टेस्टिंग कार्यक्रम पर जोर दिया है. इस क्वारंटाइन सेंटर के निर्माण का काम 13 जनवरी को शुरू हुई था. इसमें जब काम शुरू हुआ तो 3000 लोगों को रखने की योजना थी अब इस जगह में 4160 लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यस्था होगी.