Excise Raid News, West Bengal News, आसनसोल न्यूज (शिवशंकर ठाकुर ) : पश्चिम बर्दवान जिला आबकारी विभाग ने बुधवार शाम को सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामडी मधाइचक रोड में धूंदाबाद और मधाइचक इलाके में स्थित तीन गोडाउन में छापामारी कर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब, ओवर प्रूफ (ओबी) स्पिरिट, XXX रम बनाने में उपयोग आने वाला कैरेमल, बीयर आदि जब्त किया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रघुनाथबाटी गांव के निवासी रत्नाकर माजी का पुत्र मंटू माजी (35), सालानपुर थाना क्षेत्र के खुदिका गांव के निवासी देवेन्द्रनाथ माजी का पुत्र विश्वजीत माजी (51), बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकर गांव का निवासी नकुल बाउरी का पुत्र विश्वदेव बाउरी और सालानपुर थाना क्षेत्र के धूंदाबाद गांव का निवासी अश्विनी कुमार मंडल के पुत्र उत्पल मंडल को गिरफ्तार किया गया है. बराकर रेंज के डिप्टी एक्साइज कलेक्टर आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: ममता को फिर झटका: कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने अरिंदम भट्टाचार्य तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल
आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. बुधवार शाम साढ़े पांच बजे सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडी मधाइचक रोड में धूंदाबाद और मधाइचक इलाके में स्थित तीन गोडाऊन में एकसाथ छापामारी की गई. यह छापामारी गुरुवार भोर साढ़े चार बजे तक चली.
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार 104 जार ओबी स्पिरिट (प्रति जार 40 लीटर, करीब 4160 लीटर (देसी व विदेशी शराब बनाने में होता है), सेल फॉर झारखंड लिखा 12 बॉक्स जाली इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब (करीब 108 लीटर), सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा लिखा नन ड्यूटी पेड 2412 बॉक्स (21,500 लीटर) इम्पीरियल ब्लू, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू विस्की, ब्लू स्टॉक विस्की, मैकडवेल XXX रम, मैकडवेल नम्बर वन रिजर्व विस्की और ब्लेंडर स्प्राइट, सेल फॉर हरियाणा लिखा नन ड्यूटी पेड 30 बॉक्स (360 लीटर) टर्बो प्रीमियम स्ट्रॉग बीयर, XXX रम बनाने में उपयोग किया जाने वाला कैरेमल पांच लीटर, स्पिरिट के गंध वाले 12 खाली जार जब्त किया गया है. जिसका कुल मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये है. इसमें शामिल 1.78 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब का ड्यूटी भुगतान नहीं किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra