सहरसा. करीब 70 करोड़ की लागत से सहरसा-पूर्णिया कोर्ट रेलखंड के बुधमा स्टेशन पर 78 किलोमीटर रेलखंड पर विद्युतीकरण के कार्य का शुभारंभ डीआरएम अशोक महेश्वरी ने किया.
डीआरएम ने कहा कि मधेपुरा से पूर्णिया कोर्ट तक विद्युतीकरण का काम अक्तूबर अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. नवंबर से सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
नवंबर के पहले सप्ताह में सीआरएस के बाद सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में सहरसा से सरायगढ़ तक विद्युतीकरण का कार्य जुलाई या अगस्त तक पूरा होगा.
इसके बाद ललितग्राम और फारबिसगंज तक के बीच 2022 के फरवरी तक विद्युतीकरण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.
सुपौल़ डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सरायगढ़ से दरभंगा तक रेलखंड का जुड़ाव जल्द पूरा कर लिया जायेगा..
उन्होंने बताया कि सहरसा-फारबिसगंज एवं सरायगढ़-दरभंगा रेल की कनेक्टिविटी का काम आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्हाेंने वहां चल रहे काम का जायजा लिया.
Posted by Ashish Jha