26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने शाहीन 3 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें कहां तक है पहुंच

पाकिस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में रहता है इसी कड़ी में आज पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीद-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है.

पाकिस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में रहता है इसी कड़ी में आज पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीद-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है. मिसाइल की रेंज 2750 किमी बतायी जाती है. इस मिसाइल से रेंज को समझने की कोशिश करें तो पाकिस्तान से भारत के शहर चेन्नई तक को निशाना बनाया जा सकता है.

इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आऱिफ अल्वी औऱ प्रधानमंत्री इमरान खान खूब खुश हैं. दोनों ने इस मिसाइल के निर्माण के लिए पाकिस्तान के इंजीयनरों को बधाई दी है. इस परीक्षण के दौरान ही मिसाइल की डिजाइन का भी टेस्ट किया गया. इस मिसालइ के आने से पाकिस्तान के पास सॉलिड-ईंधन से चलने वाले बैलिस्टिक मिसाइलों में एक और संख्या बढ़ गयी है जो परमाणु हथियार ले जा सकती है.

Also Read: भारतीय मूल का यह व्यक्ति लिख रहा है दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की स्पीच, पढ़ें भारत के किस शहर से है कनेक्शन

इस मिसाइल का पहला टेस्ट साल 2015 में किया गया था. पाकिस्तान के पास यह सबसे लंबी रेंज वाली मिसाइल है. इससे पहले टेस्ट की गईं शाहीन-1 की क्षमता 900 किलोमीटर दूर तक मार करने की है जबकि शाहीन-2 परमाणु हथियारों के साथ 1500 किलोमीटर दूर मार कर सकती है.

Also Read: Joe Biden Inauguration 2021 : अमेरिका में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले कोर्ट में बम की धमकी

पाकिस्तान भारत के डर से इस तरह की मिसाइल और खूद को ताकतवर बनाने पर विशेष ध्यान देता है. पाकिस्तान ने बगैर किसी को भनक लगे इस मिसाइल पर काम शुरू किया था. भारत इस मामले में अभी भी पाकिस्तान से आगे है पाकिस्तान के पास अग्नि 3 मिसाइल है जिसकी रेंज 3500 किमीकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें