20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में जमीन में गड़ा मिला महिला का शव, हत्या समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी

Crime News, Jharkhand News, Bokaro News, चास/तलगड़िया : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चास मुफ्फिसल थाना क्षेत्र स्थित ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के शकरगड़ा गांव स्थित एक टांड़ जमीन के गड्ढे में एक महिला का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गड्ढ़े से शव को बाहर निकला. आशंका जतायी जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर गड्‌ढ़े में दफनाया गया है. शव से कुछ दूरी पर ही खून के निशान भी मिले हैं. वहीं, शव के पास ही किसी जानवर का भी कंकाल मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी. शव 3-4 दिन पुरानी बतायी जा रही है.

Crime News, Jharkhand News, Bokaro News, चास/तलगड़िया : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चास मुफ्फिसल थाना क्षेत्र स्थित ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के शकरगड़ा गांव स्थित एक टांड़ जमीन के गड्ढे में एक महिला का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गड्ढ़े से शव को बाहर निकला. आशंका जतायी जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर गड्‌ढ़े में दफनाया गया है. शव से कुछ दूरी पर ही खून के निशान भी मिले हैं. वहीं, शव के पास ही किसी जानवर का भी कंकाल मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी. शव 3-4 दिन पुरानी बतायी जा रही है.

दरअसल गांव की कुछ महिलाएं जंगल में गोबर एवं लकड़ी चुनने के लिए गयी हुई थी. यहीं एक महिला को गड्‌ढ़े में दफन युवती का पैर दिखा. उन्होंने इसकी जानकारी गांव में जाकर लोगों को दी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची. साथ ही झामुमो नेता विजय रजवार, सृष्टिधर रजवार, आजसू जिला अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, स्थानीय मुखिया स्वदेश खवास, उप मुखिया जय देव महतो आदि लोग भी पहुंचे. उन्होंने शव की पुष्टि होते ही पुलिस को सूचना दिया.

उक्त जमीन पर रेलवे ट्रैक चौड़ीकरण के लिए गड्ढा खोदकर मिट्टी की जांच की गयी थी. गड‍्ढ़ा खोदने के बाद उसे भरा नहीं गया था, जिसका उपयोग अपराधी तत्वों ने किया है. बदमाशों ने शव को उसी गड्‌ढ़े में डाल कर ऊपर से मिट्‌टी डाल दिया था. साथ ही घटनास्थल के आसपास पुलिस ने जांच किया, तो कुछ दूर पर ही एक माला, लाठी और चप्पल बरामद किया गया है. घटना की सूचना के बाद डीसी राजेश सिंह, एसपी चंदन कुमार झा, चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह, एसडीपीओ भगवान दास सहित अन्य चास मुफ्फिसल थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे.

Also Read: Bamboo Cultivation : अंग्रेजों के जमाने में बांस की खेती के लिए फेमस था बोकारो का झुमरा पहाड़, अवैध कटाई ने छीनी हरियाली, अब ऐसे किया जा रहा बांसों का संरक्षण
डॉग स्क्वॉयड टीम भी पहुंची

शव को गड्ढे से जेसीबी के माध्यम से कई घंटे के प्रयास के बाद निकाला गया. घटनास्थल के कुछ दूरी पर पुलिस को एक माला, लाठी, चप्पल एवं खून का निशान मिला है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड टीम को भी बुलाया. डॉग स्क्वॉयड की टीम मिले सुरागों के माध्यम से आसपास जांच किया. वहीं, डॉग अलकुशा गांव के पास जाकर रूक गया. फिलहाल पुलिस शव की पहचान नहीं कर पायी है. आसपास के लोगों ने भी शव को पहचानने से इंकार किया है.

इस मामले में एसडीपीओ भगवान दास ने कहा कि शव का पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. शव को देख आशंका व्यक्त की जा रही है मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसकी मौत कैसे हुई या अन्य जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बताया जा सकता है. साथ ही कहा कि आसपास के गांवों में भी जाकर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें