19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen Date : हरियाणा में 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए इस दिन से खुल रहे हैं स्कूल

school reopen latest news, government guidelines for reopening of schools, Haryana resume classes देश में कोरोना के मामले कम होने और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद देश भर में स्कूल-कॉलेज दोबारा फिर से खोले जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा से भी खबर आ रही है कि वहां की सरकार ने फरवरी के पहले सप्ताह में 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए दोबारा स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है.

school reopen latest news : देश में कोरोना के मामले कम होने और टीकाकरण अभियान (corona vaccination) शुरू होने के बाद देश भर में स्कूल-कॉलेज दोबारा फिर से खोले जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा से भी खबर आ रही है कि वहां की सरकार ने फरवरी के पहले सप्ताह में 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए दोबारा स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है.

हरियाणा सरकार ने कहा, कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को खोला जायेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं और स्थिति में सुधार हुआ है. इसके अलावा, कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है. इसलिए, हमने फरवरी के पहले सप्ताह से कक्षा छह से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.

उन्होंने बताया कि पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने पर बाद में फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्कूलों को मास्क, (government guidelines for reopening of schools) सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाये रखने के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.


Also Read: PIB Fact Check: बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे सिर्फ 23 फीसदी अंक, जानें क्या है सच

कोविड-19 महामारी के कारण छह महीनों तक बंद रहने के बाद हरियाणा में स्कूलों को नौंवी कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सितम्बर के मध्य में आशिंक रूप से खोला गया था. कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद हरियाणा सरकार ने नवम्बर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया था. दिसम्बर के मध्य में स्कूलों को उच्च कक्षाओं के लिए फिर से खोला गया था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें