20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयनगर- भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 25 से चलेगी, पांच जिलों के लोगों को बड़ी राहत

IRCTC/Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर से भागलपुर (Jaynagar to Bhagalpur trains) के बीच 25 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रतिदिन आरक्षित स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलने से मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

IRCTC/Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर से भागलपुर (Jaynagar to Bhagalpur trains) के बीच 25 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रतिदिन आरक्षित स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलने से मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं पोरबंदर–मुजफ्फरपुर–पोरबंदर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जनवरी से होगा.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05554 जयनगर–भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी व 05553 भागलपुर–जयनगर स्पेशल का परिचालन 26 जनवरी से शुरू होगा. 05554 जयनगर–भागलपुर स्पेशल जयनगर से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर 05.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 05553 भागलपुर–जयनगर स्पेशल भागलपुर से 07.50 बजे खुलकर 16.05 बजे जयनगर पहुंचेगी.

पोरबंदर–मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से चलेंगी

09269 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार से प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को पोरबंदर से जबकि 09270 मुजफ्फरपुर–पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार व सोमवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी.09269 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर पोरबंदर से 19.40 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुंचेगी. 09270 मुजफ्फरपुर–पोरबंदर मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर पोरबंदर से 13.45 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Bihar News: जमुई, नवादा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और गया जिले में सड़कें होंगी चकाचक, 135.11 करोड़ रुपये मंजूर

Posted By; Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें