पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खबर आई है. बैंक ने एटीएम फ्रॉड के मामलों को देखते हुए खास कदम उठाया है. आपका अकाउंट भी पीएनबी बैंक में है तो इस खबर को पढ़ना बेहद जरूरी है. अब, बैंक के ग्राहक 1 फरवरी से नॉन EMV एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे.
पीएनबी ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया फैसला लिया है.
यह कदम बैंक ने ग्राहकों के पैसे को सेफ रखने के मकसद से उठाया है.
1 फरवरी से ग्राहक बिना EMV वाले एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
बैंक के कस्टमर्स PNBOne ऐप से डेबिट कार्ड को ऑन/ऑफ भी कर सकते हैं.
अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पीएनबी नॉन EMV मशीनों से 1 फरवरी से ट्रांजेक्शन पर रोक लगा रही है.
EMV पेमेंट गेटवे है. इसका मतलब Europay, MasterCard, Visa है.
दुनियाभर में क्रेडिट, डेबिट कार्ड से EMV के जरिए पेमेंट्स होते हैं.
नॉन EMV एटीएम में लेन-देन के दौरान कार्ड नहीं रखा जाता है.
इन एटीएम में मैग्नेटिक स्ट्रीप के जरिए यूजर्स के डाटा को रीड किया जाता है.
नॉन EMV एटीएम डेबिट कार्ड को ट्रांजेक्शन होने तक रोक करके नहीं रखती हैं.
इन एटीएम में कार्ड रीड होने के बाद ट्रांजेक्शन से पहले भी उसे निकाला जा सकता है.
दूसरी तरफ EMV एटीएम में कुछ पल के लिए कार्ड लॉक हो जाता है.
Posted : Abhishek.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.