13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रेलवे की जमीन की रसीद कटा लोगों ने करा ली जमाबंदी, अब सरकार कर रही जांच

बैठक में डीजीएम रेलवे ने दानापुर ने बताया कि हाथीदह खुर्द में वर्ष 1954 में रेलवे के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था. इस जमीन का बहुत से रैयतों ने रसीद कटवा ली है और जमाबंदी कायम कर ली है.

पटना. हथिदह में स्थित रेलवे की जमीन की स्थानीय लोगों ने रसीद कटा जमाबंदी कायम कर ली है. इसका खुलासा मंगलवार को जिलाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में हुआ.

पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के प्रोजेक्टों में आ रही परेशानियों के बारे में जिलाधिकारी को बताया. जिलाधिकारी ने उन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है.

बैठक में डीजीएम रेलवे ने दानापुर ने बताया कि हाथीदह खुर्द में वर्ष 1954 में रेलवे के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था. इस जमीन का बहुत से रैयतों ने रसीद कटवा ली है और जमाबंदी कायम कर ली है.

जिलाधिकारी ने इसको लेकर एडीएम राजस्व पटना और एडीएम भूमि सुधार बाढ़, सीओ बाढ़ को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच कर जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई कर रेलवे को जमीन उपलब्ध करवायी जाये.

साथ ही रकबा का मूल्यांकन कर एक माह के अंदर डिमार्केशन कराएं. बैठक में बताया गया कि सगुना मोड़ से मंडल रेल प्रबंधक ऑफिस तक सड़क बन रही है. जिसके अंतर्गत तीन मंदिर हैं, जिसे शिफ्ट करने के लिए एसडीओ दानापुर और डीएसपी दानापुर को निर्देश दिया गया है.

इसमें बताया गया कि बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर काफी संख्या में पशु घूमते रहते हैं.

इसको लेकर एसडीओ पटना सदर को निर्देश दिया गया कि ऐसे पशुओं को गोशाला में भेजवाया जाये. बैठक में मीठापुर फ्लाइ ओवर के पुनपुन लेग के निर्माण में गति लाने की बात कही गयी.

एनएच 83, 31 और 30 के फोरलेन कार्य में लाएं तेजी: जिलाधिकारी

एनएच 83 पटना-गया डोभी, एनएच 31 बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन और एनएच 30 पटना-बक्सर फोरलेन के कार्य में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तेजी लाने का निर्देश दिया है.

मंगलवार को परियोजना प्रबंधन समूह की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हिंदी भवन सभागार में हुई. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने एवं कार्य में तेजी लाने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में बताया गया कि दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन की अधिसूचना की कार्रवाई की गयी है. राशि उपलब्ध होते ही आगे की कार्रवाई शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है. दिघवारा शेरपुर खंड के लिए भू अर्जन की अधिसूचना कर दी गयी है.

राशि उपलब्ध कराने के लिए एनएचएआइ को मांग भेजी गयी है. राजीव नगर व राजापुर पुल के पास संप हाउस बनाने के लिए सीओ सदर से समन्वय कर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रोजेक्ट का कार्य विभिन्न विभागों से जुड़ा होने के कारण कार्य में देरी, बाधा एवं समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है.

डीएम ने कहा कि इनको लेकर आने वाली समस्याओं को आपसी समन्वय से दूर करें. बैठक में परियोजना से संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र,अतिक्रमण, राशि अंतरण, जमीन उपलब्ध कराने, भूमि विवाद, टाइमलाइन के भीतर कार्य पूरा करने, सीमांकन करने, भू अर्जन आदि पर विचार कर आवश्यक समाधान का निर्देश दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें